Babar Azam dethrones Virat Kohli to become No 1 ODI Batsman in ICC Ranking| Oneindia Sports

2021-04-14 57


Pakistan cricket skipper Babar Azam on Wednesday became the No. 1 ODI batsman, replacing Indian skipper Virat Kohli. While Kohli is currently leading the Royal Challengers Bangalore in Indian Premier League (IPL) 2021, Babar is leading Pakistan in a bilateral series against South Africa. With 865 points, Babar is the new No. 1 ODI batsman followed by Kohli (857 points) and Rohit Sharma (825 points). "The Pakistan captain has overtaken Virat Kohli to become the No.1 batsman in the latest @MRFWorldwide ICC men's ODI rankings," ICC tweeted to congratulate Babar.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लम्बे समय के बाद रैंकिंग में पहले स्थान से खिसक गए हैं. किंग कोहली अब नंबर वन वनडे के बल्लेबाज नहीं रहे. पाकिस्तान के बाबर आजम ने कोहली की बादशाहत खत्म कर दी है. अब बाबर आजम दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. 1258 दिनों तक दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज रहने के बाद बाबर आजम ने कोहली से ताज छीना. साथ ही लम्बे समय के बाद किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने वनडे रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल कर ली है. आपको बता दें, पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज आईसीसी वनडे रैंकिंग में आखिरी बार साल 2003 में टॉप पर पहुंचा था. इस तरह बाबर आजम ने पाकिस्तान की तरफ से 18 साल बाद यह उपलब्धि हासिल की है.

#BabarAzam #ViratKohli #ICCRanking